Delhi Capitals, previously known as Delhi Daredevils, used their purse of Rs 25.5 crore wisely at the IPL auction to buy the likes of Colin Ingram, Axar Patel and Ishant Sharma, and went home with Rs 7.7 crore in their pocket at the end of the showpiece event. The Delhi outfit bagged veteran Ishant for Rs 1.1 crore before splurging Rs 6.4 crore for South African hard-hitter Colin Ingram.
#IPLAuction2019 #DelhiCapitals #IPL2019
दिल्ली ने कुल 14 खिलाड़ी रिटेन किए और शिखर धवन को ट्रांसफर विंडो के जरिए अपनी टीम में शामिल किया। उन्होंने अपनी जगह भरने का प्रयास किया। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल, जेसन राय और लियाम प्लंकेट को रिलीज किया। इनके स्थान पर उन्होंने कीमो पॉल, शरफेन रदरफोर्ड और कॉलिन इनग्राम को खरीदा।